कोरोनावायरस ने इंटरनेट ट्रेंड बदला, मोबाइल एप की बजाय वेबसाइट्स पर यूजर्स बढ़ रहे, फेसबुक का डेली ट्रैफिक 12 से 17 करोड़ हुआ

एला कोएज/नथानियन पॉपर. कोरोनावायरस और लॉकडाउन के कारण दुनिया की आधी से ज्यादा आबादी घरों में है। दफ्तरों से लेकर स्कूल-कॉलेज तक सब कुछ बंद हैं। ऐसे में हफ्तों से अपने घरों में बैठे लोग इंटरनेट पर अपना ज्यादा समय बिता रहे हैं। ऑनलाइन डाटा प्रोवाइडर्स सिमिलर वेब और एपटोपिया के मुताबिक महामारी फैलने के बाद इंटरनेट यूसेज में बड़ा बदलाव आया है।  


सीडीसी की वेबसाइट ने बड़ी न्यूज वेबसाइट्स को पछाड़ा
एनालिसिस के मुताबिक अमेरिकी सेंटर्स फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) ने लोकप्रियता के मामले में कई बड़ी न्यूज वेबसाइट्स को पीछे छोड़ दिया है। कोरोनावायरस सर्चिंग के कारण CDC के होम पेज पर एवरेज यूजर ट्रैफिक एक करोड़ से ज्यादा पर पहुंच गया। जबकि विकिपीडिया के आंकड़े लगातार गिर रहे हैं। 


मोबाइल से हटकर वेबसाइट्स पर ज्यादा एक्टिव हो रहे यूजर्स
कोरोना महामारी के चलते केवल इंटरनेट यूसेज में इजाफा नहीं हुआ है। यूजर्स ने इंटरनेट उपयोग का तरीका भी बदल लिया है। लोग फोन से ज्यादा वेबसाइट पर शिफ्ट हो रहे हैं। 15 जनवरी से 24 मार्च के आंकड़ों के आधार पर तैयार इस रिपोर्ट के मुताबिक facebook.com का डेली ट्रैफिक 12 करोड़ से बढ़कर 17 करोड़ हो गया है। जबकि एप पर केवल 1.1 फीसदी यूजर बढ़े। इसके अलावा Netflix.com के ट्रैफिक में 16% का इजाफा हुआ, वहीं एप पर महज 0.3 % यूजर बढ़े। साथ ही YouTube.com का ट्रैफिक 15.3% बढ़ा। जबकि एप पर कंपनी को 4.5 फीसदी का नुकसान हुआ है। 


सोशल मीडिया का ट्रेंड भी बदला
घर में खाली वक्त बिता रहे लोगों का रुझान सोशल मीडिया से हटकर वीडियो कॉलिंग पर भी बढ़ा है। लॉकडाउन के समय में वीडियो कॉलिंग सर्विसेज में काफी उछाल आया है। गूगल डुओ, हाउसपार्टी जैसी एप्स और Nextdoor.com पर यूजर ज्यादा एक्टिव नजर आ रहे हैं। ये वीडियो कॉलिंग सर्विसेज ग्रुप कॉल के साथ ही दोस्तों के साथ गेम्स और चेट की भी सुविधा देती हैं।


बढ़ते यूजर्स को देख कंपनियों ने बदली प्राइवेसी पॉलिसी
लॉकडाउन में स्कूल-कॉलेज तो बंद हैं, लेकिन साथ में ऑफिस एम्पलॉयज को भी वर्क फ्रॉम होम दिया गया है। ऐसे में पढ़ाई और स्कूल एसाइनमेंट्स के लिए गूगल क्लासरूम पर ट्रैफिक बढ़ा है। वहीं, ऑफिस वर्क के लिए लोग जूम, गूगल हैंगाउट्स और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स का उपयोग कर रहे हैं। लगातार बढ़ रहे यूजर्स के कारण कंपनियों को अपनी प्राइवेसी पॉलिसीज में भी बदलाव करने पड़ रहे हैं। 


वीडियो गेम्स को फायदा, ईवेंट्स टलने से स्पोर्ट्स को नुकसान
कोरोना महामारी के चलते कई बड़े गेम्स और लीग्स टाल दी गई हैं। ऐसे में स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि वीडियो गेम्स की लोकप्रियता बढ़ी है। रिपोर्ट के मुताबिक, ESPN.com का यूजर ट्रैफिक 40 फीसदी तक कम हुआ है। जबकि वीडियो गेम स्ट्रीमिंग साइट ट्विच टीवी के ट्रैफिक में 19 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। वहीं, वीडियो मेकिंग और शेयरिंग एप टिकटॉक के यूजर्स में भी इजाफा हुआ है।