कोरोना को हराना है, लेकिन पानी भी लाना है: तमिलनाडु के चेन्नई में पानी की किल्लत शुरू हो गई है। लॉकडाउन के दौरान टैंकर से पानी भरते वक्त भी लोग सोशल डिस्टेसिंग बना कर रख रहे हैं।
नई दिल्ली. देश में कोरोनावायरस संक्रमण के 5 हजार 99 मरीज हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, प्रति चार दिनों में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर दोगुनी हो रही है। उस हिसाब से लॉकडाउन खुलने तक करीब 17 हजार लोग संक्रमित हो सकते हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 15 से 20 मार्च तक केस दोगुने हुए, यानी 5 दिनों में बढ़ोतरी दोगुनी थी। 20 से 23 मार्च के बीच तीन दिनों में इनकी संख्या दोगुनी हुई। इसके बाद 23 से 29 मार्च के बीच 6 दिनों में मरीज दोगुने हुए। 29 मार्च से 2 अप्रैल तक 2 से 6 अप्रैल तक 4-4 दिनों में संक्रमितों की संख्या दर दोगुनी हो गई।
कोरोना संक्रमण के मंगलवार को 321 नए मामले सामने आए। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 77 केस बढ़े। वहीं, तमिलनाडु में 69, राजस्थान में 27, हरियाणा में 33, गुजरात में 29, पंजाब में 20, मध्यप्रदेश-कर्नाटक में 12-12, प.बंगाल में 11, ओडिशा में 2, जबकि असम और आंध्रप्रदेश में 1-1 रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये आंकड़े covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक हैं। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, मंगलवार शाम 6 बजे तक देश में कोरोना संक्रमण के कुल 4 हजार 789 मामले सामने आए हैं। इनमें से 4 हजार 312 मरीजों का इलाज चल रहा है। 352 ठीक हुए हैं, जबकि 124 की मौत हो चुकी है।
8 दिन बाद पहली बार कल एक दिन में संक्रमितों की संख्या घटी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि संक्रमण दूसरी और तीसरी स्टेज के बीच पहुंच गया है। हालांकि, बीते 8 दिन में सोमवार को पहली बार ऐसा हुआ जब नए मामलों में कमी दर्ज की गई। दिन भर में 489 रिपोर्ट पॉजिटिव आईं। 28 मार्च को संक्रमितों की संख्या में 141 की बढ़ोतरी हुई थी। अगले दिन इसमें कमी आई और 115 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद 6 अप्रैल तक हर दिन संक्रमितों की संख्या बढ़ती गई।
- मध्यप्रदेश; कुल संक्रमित- 268: मंगलवार को भोपाल में 12 नए मामले सामने आए। इनमें से 5 मरीज स्वास्थ्य विभाग से और 7 पुलिस विभाग से हैं। अब शहर में 71 संक्रमित हो गए हैं। राज्य में सबसे ज्यादा 151 पॉजिटिव इंदौर में हैं। दोनों शहरों के जिन इलाकों से संक्रमित मिले हैं, उन्हें सील कर दिया गया है। इंदौर में ऐसे 35 और भोपाल में 40 इलाकों को कंटोनमेंट एरिया घोषित किया गया है। इंदौर-भोपाल के अलावा मुरैना में 12, जबलपुर में 8, उज्जैन में 8, खरगोन में 4, बड़वानी में 3, ग्वालियर, शिवपुरी और छिंदवाड़ा में 2-2, बैतूल, विदिशा में 1-1 मामला आया है।
- महाराष्ट्र; कुल संक्रमित- 891: राज्य में मंगलवार को 23 नए मामले आए। इनमें से मुंबई में 10, पिंपरी चिंचवड़ में 4, अहमदनगर में 3, बुलढाणा-नागपुर में 2-2 और ठाणे-सांगली में 1-1 मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उधर, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुंबई स्थित आवास ‘मातोश्री’ के कुछ सिक्योरिटी गार्ड को आइसोलेशन में रखा गया है। पुलिस का कहना है कि ये लोग एक चाय की दुकान पर गए थे। इसका दुकानदार संक्रमित पाया गया है। उसके घर में रहने वाले 4 अन्य लोगों को भी क्वारैंटाइन किया गया है।
- राजस्थान; कुल संक्रमित- 325: राज्य में मंगलवार को संक्रमण के 24 नए मामले सामने आए। इनमें से बांसवाड़ा में 4, जोधपुर में 9, जैसलमेर में 7, जयपुर में 3 और चूरू में 1 मरीज मिला। जैसलमेर के 7 संक्रमित बीकानेर के एक मरीज के संपर्क में आए थे। जोधपुर में संक्रमित मिले 9 लोग सोमवार को मिले मरीज के परिवार के लोग हैं।
- हरियाणा; कुल संक्रमित- 133: मंगलवार को मेवात (नूह) जिले में तब्लीगी जमात से लौटे 16 लोग संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या 30 हो गई। अब यहां सबसे ज्यादा प्रभावित मेवात जिला हो गया है। इसके बाद पलवल में 26 मरीज हैं।
- उत्तरप्रदेश; कुल संक्रमित- 308: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बताया कि आइसोलेशन वार्ड में 438 लोगों को और क्वारंटाइन में 4 हजार लोगों को रखा गया है। 61 हजार 500 से अधिक लोग निगरानी में रखे गए हैं। 25 लोग ठीक हुए हैं। राज्य में कुल संक्रमितों में से 168 तब्लीगी जमात से संबंधित हैं। उधर, फिरोजाबाद में 27 जमातियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। आरोप है कि 4 अप्रैल को उन्हें जांच के लिए लाया गया तो उन्होंने जिला अस्पताल की दीवार पर थूका था। उन्होंने अस्पताल में नमाज भी पढ़ी थी।
बिहार; कुल संक्रमित- 32: राज्य में बीते 2 दिन में संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। कुल संक्रमितों में से 11 ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जबकि एक मरीज की मौत हुई है। सोमवार को 5 मरीज ठीक हुए। इनमें 4 सीवान और 1 पटना का रहने वाला है।
- गुजरात; कुल संक्रमित- 165: यहां मंगलवार को संक्रमण के 19 नए मामले सामने आए। इनमें से अहमदाबाद में 13, पाटण में 3 और भावनगर, आणंद और साबरकांठा में 1-1 मरीज मिला है। उधर, सूरत की डॉ. संजीवनी का आरोप है कि उनके पड़ोसी उन्हें अपशब्द कह रहे हैं और धमकी दे रहे हैं। उनका कहना है कि मुझे निश्चित ही संक्रमण होगा, इसलिए मुझे अस्पताल से यहां नहीं आना चाहिए।
- दिल्ली; कुल संक्रमित- 525: दिल्ली के नरेला में क्वारैंटाइन किए गए तब्लीगी जमात के लोगों में से 2 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सफाईकर्मियों का आरोप है कि जब वे सैनिटाइजेशन करने पहुंचे तो ये दोनों कमरे के सामने ही पॉटी कर रहे थे। राजधानी में अब तक 525 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 329 तब्लीगी जमात से संबंधित हैं। यहां अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है।
- प.बंगाल, कुल संक्रमित- 91: मंगलवार को 11 नए मामले सामने आए। इस बीच, ममता बनर्जी ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार राज्य में कोरोनावायरस से जुड़े आंकड़ों को लेकर विवाद पैदा कर रही है। उन्होंने कहा कि यहां सिर्फ 61 संक्रमित हैं। इनमें से 55 मरीज 7 परिवारों के ही हैं। ये सभी ऐसे हैं जो या तो विदेश से लौटे हैं या फिर किसी मरीज के संपर्क में आए हैं।